OnePlus Nord CE 5G

Zee5news
By -
0

 



OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की ऑफिशियल जानकारी सामने आ गई है। वनप्लस ने कुछ घंटे पहले ही अपने समर लॉन्च इवेंट को टीज किया था। इस इवेंट के तहत कंपनी OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन को भारत में 10 जून को लॉन्च करेगा। OnePlus ने कंफर्म किया है कि Nord स्मार्टफोन के साथ साथ कंपनी OnePlus TV U series का नया मॉडल भी पेश करेगी। खबरों की माने तो वन प्लस का अपकमिंग स्मार्ट टीवी OnePlus TV U1S LED TV हो सकता है जो 4K रेजलूशन और Dolby Audio सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि वह TWS भी लॉन्च करेगा। OnePlus ने OnePlus Nord CE स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स रिवील नहीं किए हैं। इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का कहना है कि कंपनी इसके साथ कोर एक्सिलेंट फीचर्स के साथ नोर्ड सिग्नेचर एक्सपीरियंस ऑफर करेगा

OnePlus Nord CE 5G स्पेशिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5G चिपसेट दिया जाएगा, जो संभवत: Qualcomm या MediaTek का होगा। माना जा रहा है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Nord N10 5G का सक्सेसर हो सकता है, जो FHD+ 90Hz स्क्रीन, Snapdragon 690 SoC, 64MP क्वाड रियर कैमरा, 30W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : WhatsApp नहीं बची पर्सनल! मैसेज पर सरकार की नजर से लेकर रेड टिक तक, जानें सभी वायरल दावों का सच

OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल सामने नहीं आई हैं। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस स्मार्टफोन को टीज करते हुए कुछ कुछ जानकारी शेयर कर सकती है। हालांकि, यह सभी को मालूम है कि OnePlus Nord CE 5G और OnePlus TV U  सीरीज अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फ़िलहाल कंपनी ने  OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। यह भी पढ़ें : Nubia Red Magic 6R गेमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 888 चिपसेट, 64MP कैमरा और 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

OnePlus 10 जून को नया TV भी करेगा लॉन्च

वनप्लस के अपकमिंग OnePlus TV U1S टीवी की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं। इस लीक के मुताबिक कंपनी तीन मॉडल – 50-इंच, 55-इंच, और 65-इंच पेश कर सकती है, जो 4K रेजलूशन, HDR10+, HLG, और 60Hz तक MEMC सपोर्ट करेंगे। ये स्मार्ट टीवी 30W स्पीकर, Dolby Audio सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।

नया OnePlus U-सीरीज का टीवी Android 10 पर रन केगा जो Google Assistant और Smart voice Control सपोर्ट करेगा। वनप्लस का अपकमिंग TV U1S टीवी में OnePlus Oxygen Play, कंटेंट डिस्कवरी जैसे फीचर होंगे। कहा जा रहा है कि वनप्लस का यह TV बिल्ट इन कैमरा और माइक्रोफोन के साथ पेश किया जा सकता है जो Google Duo Video कॉल सपोर्ट करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)