Viral video में पेट्रोल डलवाने का तरीका देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

Binod Sahu
By -
0
[caption id="attachment_602" align="alignnone" width="300"]Viral video में पेट्रोल डलवाने का तरीका देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे Viral video में पेट्रोल डलवाने का तरीका देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे[/caption]

Viral video:-आए दिन यूट्यूब में कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है इसी समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें

 

लगभग 37 लाख व्यूज़ आ चुके है



दोस्तों एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ने वाला व्यूज़ है जो ग्रैंड मस्ती यूट्यूब चैनल में अपलोड किया गया है

इस वीडियो में दिखाया जाता है कि सबसे पहले एक व्यक्ति आता है पेट्रोल भरवाने के लिए उसके बाद 500 का पेट्रोल भरवा ता है पाने के बाद उसे बहुत ही तेजी से टॉयलेट लग जाती है लेकिन वह गाड़ी को साथ में लेकर टॉयलेट चला जाता है और उसी के साथ पेट्रोल भरने वाला व्यक्ति भी जाता है

 

आपको बता दें कि जब वह टॉयलेट के अंदर जाता है और टॉयलेट करता है लेकिन बहुत समय तक नहीं निकलता ना निकलने के कारण जो पेट्रोल भरता था उसका मालिक आ जाता है और उसे बोलता है तो यहां क्या कर रहा है

चल पेट्रोल भरवाने वाले लाइन लगे हुए हैं और पेट्रोल भरने वाला बताता है कि एक इंसानपेट्रोल भरवा के टॉयलेट कर रहा है आप इसे देखिए गा और वह दोनों चले जाते हैं जैसे ही वह दोनों जाते हैं वैसे ही रे टॉयलेट करने वाला व्यक्ति निकलता है

निकलने के बाद तुरंत बाइक लेकर अपना और वहां से भागने लगता है पेट्रोल भरने वाला उसे पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन वहां से वह तेजी से बाइक से निकल जाता है नीचे वीडियो देखें

[embed]https://youtube.com/shorts/xI-OIM6os6c?feature=share[/embed]

 

और ऐसे ही मजेदार वीडियो भेजिए हमारे साथ बने रहे आपको अच्छा लगा होगा तो हमारे पेज को लाइक जरूर करते

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)