जेलेंस्की चले अमेरिका, नए साल पर होगा कुछ बड़ा! सच हो सकती है Baba Vanga की ये भविष्यवाणी

Binod Sahu
By -
0

जेलेंस्की चले अमेरिका, नए साल पर होगा कुछ बड़ा! सच हो सकती है Baba Vanga की ये भविष्यवाणी


Baba Vanga world war 3 prediction: रूस और यूक्रेन की बीच जारी जंग किसी परिणाम पर पहुंचती नहीं दिख रही. दोनों देश एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं. 24 फरवरी 2022 को इस युद्ध की शुरुआत ने दुनिया को हिलाकर रख दिया था. जंग की शुरूआत के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कभी कीव को नहीं छोड़ा. रूस के हमले के बाद अमेरिका ने जेलेंस्की को बाहर निकालने का प्रस्ताव भी दिया लेकिन जेलेंस्की कीव में डटे रहे. लेकिन अब जेलेंस्की जो कदम उठाने जा रहे हैं, उससे कुछ अलग ही संकेत मिल रहे हैं. साफ शब्दों में कहें तो दुनिया एक बार फिर विश्व युद्ध की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. अगर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की बात करें तो उन्होंने बरसों पहले 2023 में विश्व युद्ध की भविष्यवाणी कर दी थी.

आने वाला वक्त दुनिया के लिए बहुत अच्छा नहीं है. ज़ेलेंस्की के अमेरिका में कदम रखने से पहले बीजिंग से आई एक तस्वीर ने यूक्रेन, नेटो और अमेरिका तीनों की टेंशन बढ़ा दी है.



युद्धाभ्यास वर्ल्ड वॉर की प्रैक्टिस?



पुतिन के बेहद खास..दो बार रूस के प्रधानमंत्री रह चुके और यूक्रेन वॉर के दौरान रशिया सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन दिमित्री मेडवेदेव पुतिन का खास संदेश लेकर बीजिंग पहुंचे. उन्होंने सीधे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच दूसरे मुद्दों के साथ साथ यूक्रेन वॉर पर लंबी बात हुई है. वहीं, दोनों देश युद्धाभ्यास में युद्धपोत और पनडुब्बियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई जानकार इस युद्धाभ्यास को वर्ल्ड वॉर की प्रैक्टिस भी मान रहे हैं.



ख़तरा सिर्फ इतना नहीं है..



बता दें कि रूस और चीन का युद्धाभ्यास ईस्ट चाइना सागर में चल रहा है. इस इलाके में अमेरिकी युद्धपोत भी तैनात हैं. अमेरिका के सहयोगी देश साउथ कोरिया, जापान और ताइवान से भी ये इलाका नज़दीक है. अमेरिका यहां पर जापान और साउथ कोरिया के लिए एक्टिव है. ऐसे में अब रूस और चीन मिलकर यहां अमेरिका और सहयोगियों पर संभावित हमले की प्रैक्टिस कर रहे हैं. लेकिन ख़तरा सिर्फ इतना नहीं है. इसी इलाके के पास सिर्फ एक दिन पहले अमेरिका और साउथ कोरिया मिलकर अपनी आसमानी ताकत दिखा चुके हैं.



भड़क रहे युद्ध के शोले



कुल मिलाकर यूक्रेन वॉर ज़ोन के बाद इस पूरे इलाके में भी टेंशन हाई है. क्योंकि यहां भी रूस-चीन और अमेरिका जैसी महाशक्तियां लोकल खिलाड़ियों के साथ युद्ध के शोले भड़काने को मौजूद हैं. इधर आग में घी डालने का काम ताइवान की तरफ से भी हो रहा है. चीन जो ताइवान के नेताओं के दूसरे देश के नेताओं से मिलने के बाद आग बबूला हो जाता है. उसने भी चीन को बुरी तरह चिढ़ा दिया है. ताइवान की राष्ट्रपति सई इंग वेन ने यूरोपियन यूनियन और अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं से ताइपे में मुलाकात की. और ताइवान को हथियारों की बिक्री के लिए अमेरिका को धन्यवाद भी कहा. ऐसे में साफ संकेत मिल रहे हैं कि ज़ेलेंस्की की अमेरिका यात्रा के नतीजे काफी घातक भी हो सकते हैं.



क्या कहा था बाबा वेंगा ने?



बाबा वेंगा ने 2023 में विश्व युद्ध 3 की भविष्यवाणी बरसों पहले कर दी थी. जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बार-बार परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की चेतावनी.. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के सच होने की संभावना बढ़ गई है. बाबा वेंगा के मुताबिक 2023 में तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)