500 करोड़ की शादी, 30 लाख का मेकअप और 90 करोड़ के गहने, इस कारोबारी की बेटी जब बनी दुल्हन तो देखते रह गए सब

Binod Sahu
By -
0

 500 करोड़ की शादी, 30 लाख का मेकअप और 90 करोड़ के गहने, इस कारोबारी की बेटी जब बनी दुल्हन तो देखते रह गए सब



इस बात में कोई दोराय नहीं कि हर बाप अपनी बेटी की शादी में अपने जीवन की पूरी पूंजी लगा देता है। इस सबसे बड़े खर्च को उठाने के लिए वह न केवल अपनी जरूरतें कम कर लेता है बल्कि बिटिया की शादी करनी है इसके लिए हर जगह से पैसे भी बचाता है। बिल्कुल इसी भावना से कुछ साल पहले खनन कारोबारी और कर्नाटक सरकार में भाजपा के पूर्व मंत्री रह चुके जनार्दन रेड्डी भी जरूर गुजरे होंगे, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी करने के लिए पूरे 500 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।

दरअसल, जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी रेड्डी की शादी किसी रॉयल वेडिंग से कम नहीं थी। कपड़ों से लेकर वेडिंग वेन्यू, साज-सज्जा, दूल्हा-दुल्हन का मंडप, खाने में बनने वाले आइटम यहां तक कि मेहमानों के रुकने के लिए जो इंतजाम किया गया था, वह ऐसा था जिसे देख लोगों का मुंह खुला का खुला ही रह गया था। हालांकि, ऐसा होता भी क्यों न ब्रह्माणी रेड्डी की शादी तभी से ही सुर्खियों में आने लगी थी जब उनकी शादी के कार्ड बांटे जा रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी शादी का कार्ड एक बॉक्स के साथ था, जिसमें एलसीडी स्क्रीन पर मेहमान के लिए इनविटेशन मैसेज दिया गया था। इतना ही नहीं, दुल्हन बनने के लिए जनार्दन रेड्डी की बेटी ने जो लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहनी थी, उसकी कीमत तक करोड़ों में थी। (सभी फोटोज-TOI Bangalore)

50,000 से ज्यादा मेहमान हुए शामिल

दरअसल, जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी में 50,000 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे, जिनकी आवभगत में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यहां आने वाले हर गेस्ट के लिए शाही थाली तैयार की गई थी, जिसमें 16 तरह की मिठाइयां परोसी थीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर मेहमान की थाली पर 3000 रुपए खर्च किए गए थे।


यही नहीं, एंट्री गेट से शादी के हॉल तक मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए लगभग 40 शाही बैलगाड़ियों को तैनात किया था, जिनकी सजावट बहुत ही ज्यादा सुंदर थी। वहीं इस शाही शादी के लिए तिरुमला मंदिर से आठ पुजारियों को बुलाया गया था।

500 करोड़ की शादी, 30 लाख का मेकअप और 90 करोड़ के गहने, इस कारोबारी की बेटी जब बनी दुल्हन तो देखते रह गए सब

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)