Attitute shayri- best hindi romantic status | hindi attitute shayri | हिन्दी ऐल्टिट्यूड शायरी स्टेटस

Zee5news
By -
0



मैं रूठ जाऊँ अगर तो मना
लेना बातों से काम ना बने तो
तुम गले लगा लेना !

रूठना हुसन का हर्क है
मनाना आशिक की इबादत है


कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं
वो लोग जिन्हें हम
जिंदगी समझ कर कभी
खोना नहीं चाहते..।।

हम जिनसे प्यार करते है उनसे
नाराज हो सकते है लेकिन
नफ़रत कभी नहीं कर सकते


आज कल गलतियां भी सोच
समझ कर करनी चाहिए क्योंकि
लोग मोका ढुढते है रिश्ते तोड़ने का...!

मेरी नाराजगी को मेरी
बेवफ़ाई मत समझना,
नाराज़ भी उसी से होते हैं
जिससे बेइंतिहा मोहब्बत हो



जिंदगी में कभी बिछड़ना पड़े तो
मेरी साँसों को भी ले जाना..
तेरे जाने के बाद मेरे पास
इनका कोई काम नहीं...

ना जाने किस मोड़ पर आकर रुक
गई है जिंदगी, कुछ बोलूँ तो भी
गलत कुछ ना बोलूँ तो भी गलत..!!


कोई रूठे तो उसे जल्दी मना
लिया करो ऐ दोस्तो गुरूर की
जंग मे अक्सर जुदाई जीत
जाया करती है....

किसी न किसी बहाने से आपको
याद करते हैं,
अपनी रूह में आपको हम महसूस
करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नही
लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं।



जिससे मोहब्बत बेइंतहा
होती है उससे झगड़ा भी
बेवजह होने लगता है यार 99

ms. corona गुस्सा ज्यादा आता है
ये मैं मानती हूँ... मगर प्यार और
फिक्र भी मैं उतना ही करती हूँ...


सात फेरों का तो नहीं मगर,
आत्मा का गठबंधन है तुमसे..!!

कुछ लोग इतने Special होते हैं
कि उनकी 5 मिनट की बात भी
हमारे चेहरे पर 24 घंटे की
मुस्कुराहट ले आती हैं,


अब तो मेसेज कर दो ना यार
बहुत याद आ रही है तुम्हारी ।

Sorry Babu🤩🤩🤩
माफ कर दो ना प्लीज़ गलती
हो गई मुझसे अब ऐसी गलती
नहीं होगी दुबारा please
O Mele Cute Babu


IOU Jaan
नाराज़ मत हुआ करो गलती हो
जाए तो
माफ़ कर दिया कर अरे नाराज़
तो तब
होना जब हम रिश्ता तोड देंगे
और ऐसा
तभी होगा जब हम इस दुनिया
को छोड देंगे....!!

love you my life line🤩❤❤
आप रूठ जाओ तो मेरी दुनिया
अधूरी लगती हैं...
आप मुस्कुरा दो तो हर दर्द भी मीठा
लगता हैं...
नहीं खोना चाहते हम आपको किसी
भी हाल में...
क्यूँकि आप साथ रहो तो अधूरी साँसे भ
ी पूरी लगती हैं...❤❤❤❤❤😊


सच्चे प्यार की यही पहचान है लड़ते है,
झगड़ते है फिर भी एक दूसरे के बिना रह
नहीं पाते

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब
चमकता सूरज भी
तो ढल जाता है बात नहीं;
चाँद के लिए ।


Sorry
जब तुम रूठ जाते Way
सब कुछ अधूरा सा लगता है..
मत रूठा करो please A
एक पल सदियों सा लगता

प्यार दिल से किया है, आपसे तो
दिल से ही
निभाएंगे आप चाहे लाख बार
रूठ जाओ
मुझसे, हम हर बार आपको
मनाएंगे


मुझसे रूठ जाओ, लड़ाई कर लो,
लेकिन मुझसे दूर जाने की बात कभी
चाहे तो मेरी जान ले लो मत करना

सारी दुनिया के रुठ जाने से मुझे
कोई दुःख नहीं होता
बस एक तेरे रुठ जाने से बहोत
तकलीफ होती है...

हम दोनों ही रूठ जाएंगे तो
हम दोनों को मनाएगा
ॐ कौन पागल...

रिश्ता बनाया हैं तो निभाएंगे..
हर वक़्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे
मनाएंगे ...

एक बात पूछूं... अगर मैं ना रहूँ तो कोई
कमी तो नहीं होगी ना... !!

बात हो या ना हो लेकिन
प्यार हमेशा रहेगा
और तुम से ही रहेगा
पागल तू जान है मेरी

सारी दुनिया के रूठ जाने की
परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे
तकलीफ देता है ।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)