यूं तो दुनिया में ऐसे बहुत से जानवर हैं, जिन्हें लोग पालते हैं, जिसमें घोड़ा, हाथी, कुत्ता, बिल्ली, खरगोश आदि शामिल हैं. लेकिन कुत्ता और बिल्ली, ये दो ऐसे जानवर हैं, जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पालते हैं. वैसे तो दुनिया में सबसे ज्यादा पाला जाने वाला जानवर कुत्ता है और उसके बाद बिल्लियों का नंबर आता है. भारत में ज्यादातर लोग बिल्लियों को पालना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि आमतौर पर यहां के लोगों की धारणा है कि बिल्लियां अपशकुन का प्रतीक होती हैं. सोशल मीडिया पर बिल्लियों से जुड़े तरह-तरह के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बड़ा ही मजेदार है. इस वीडियो को देख कर यकीनन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
दरअसल, इस वीडियो में दो बिल्लियां आपस में लड़ती हुई दिखाई देती हैं, लेकिन अचानक से उनके बीच एक कबूतर टपक पड़ता है और एक बिल्ली को परेशान करना शुरू कर देता है. ऐसे में बिल्ली खुन्नस खाकर दूसरी वाली बिल्ली से भिड़ जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बिल्लियां आमने-सामने लड़ने के मूड में खड़ी हैं. अभी वो एक दूसरे से भिड़तीं कि तभी एक कबूतर आकर एक बिल्ली की पूंछ पर काट देता है और फिर वहां से उड़ जाता है. इससे बिल्ली थोड़ा गुस्सा होती है, लेकिन दूसरी बिल्ली पर हमला नहीं करती, लेकिन जैसे ही कबूतर दोबारा वैसी हरकत करता है तो बिल्ली एकाएक दूसरी पर अटैक कर देती है. कबूतर उसे जीभर कर परेशान करता है और दोनों बिल्लियों को लड़वा देता है.

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Figen नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘यह एक निष्पक्ष मैच नहीं है! रेफरी पक्ष ले रहा है!’. महज 15 सेकेंड के इस वीडियो को अब 5 लाख 60 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.