Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शानदार इनोवेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक व्हील चेयर को बाइक के साथ अटैच होते देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के इनोवेशन के वीडियोज़ आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुछ इनोवेशन्स तो बिल्कुल काम के नहीं होते. वहीं कुछ इनोवेशन्स के वीडियो काफी शानदार होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप यूनीक इनोवेशन देख सकते हैं. ये इनोवेशन दिव्यांगजनों को खूब पसंद आएगा. वाकई में दिव्यांगजनों के लिए इससे बेहतर इनोवेशन नहीं हो सकता. शख्स ने व्हील चेयर के साथ अटैच करने के लिए बाइक गजब की बाइक का इनोवेशन किया है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म myjosh पर शेयर किया है. महज 23 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 32 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है और 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को
https://share.myjosh.in/video/4680ca28-a062-429c-b83f-9843371ed0ac
लोकल ट्रेन में रेखा की हमशक्ल ने किया डांस वायरल वीडियो
By -
जुलाई 31, 2022
0
Tags: