28 plus new love romantic shayari and photo | romantic shayari for love

Binod Sahu
By -
0

चूड़ी, पायल, बिंदिया, काजल,   गजरा सब पड़े रहने दो,  खींच के बांधो जुल्फो को और   एक लट गाल पे रहने दो

 आपसे ही बना है मेरी मोहब्बत का
वजूद जो भूलकर भी न भूली 
जाए वो दास्ताँ हो आप
तुम जैसे फुल रोज कहाँ खिलते हैं,  साँवले गुलाब बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।


Hindi romantic shayari in 2022

सुबह उठते ही तुम्हारा 
ख्याल आ जाता है
कैसे बताऊं तुमपर कितना
 प्यार आ जाता है
मैं चाहूं भी तो अलफाज   लिख ना पाऊं.. जिसमें बयां हो   जाए कितनी मोहब्बत है तुमसे!

समेट के रखा है खुद को इतने 
साल बस एकबार बिखरना है
 तेरे गले लगकर ।
सिर्फ एक तेरी निगाह ने खरीद   लिया हमें बड़ा गुरूर था हमे   की हम बिकते नही !!

जन्नत की तलाश ही नहीं 
अब हमे इस राह-ऐ- जिंदगी में,
जहाँ तुम्हारे दिल से हमारा दिल
 मिल जाए वही जन्नत है।
बिना मिले ही तेरा यूं प्यार करना मुझसे...  बस तेरी यही चाहत तो मुझे पसन्द है..!!

"बस तुम थामे रहना हाथ उम्र भर...,
वादा है...नहीं पूछेंगे कि जाना कहाँ है।"
"बस तुम थामे रहना हाथ उम्र भर...,  वादा है...नहीं पूछेंगे कि जाना कहाँ है।"

ज़िन्दगी की हर शाम
 हसीन हो जाए.....
अगर मेरी मोहब्बत मुझे 
नसीब हो जाये

मोहल्ले की मोहब्बत का गजब
 का फसाना होता है, 
दो घरों की दूरी और उस दूरी में 
सारा जमाना होता है !

I Love you मेरी जान
दिल करता है तुमसे लिपट कर तुझ को
 बताऊं कितना दर्द होता है तुमसे दूर
 रहकर जीने में 1 Really Miss you

जिंदगी जीने के लिए क्या चाहिए?
सिर्फ एक ऐसा इंसान जो खुद 
से ज्यादा आपका हो...

Love shayari for bf


बदली नहीं जाएंगी खुद की तमन्नाये.!
अब करते है इश्क़ तुमसे तो करते है.!

मेरा हाथ थाम कर तो देखो,,
तुम्हे हरपल खुश रखना
 मेरी मकसद होगा।

जब भी तुम्हारी याद आती
हम दिल पर हाथ रख लेते हैं "
 क्योंकि हमें पता है तुम कही मिलोगे*
मिलों या ना मिलों यहाँ जरूर

किस्मत वालों को मिलती है 
ऐसी मोहब्बत.... जो वक्त भी दे 
प्यार भी करें और ख्याल भी रखें


तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ



तुम किसी के लिए कुछ जिंदगी 

और मेरे जीने की

भी रहो पर मेरी लिए मेरी

जरूरत हो तुम I... ...you.




जब रंग मोहब्बत का चढता है 

ख्वाहिशें शौकीन हो जाती है

दिल में चेहरा दिलबर का हो

 तो सारी दुनियां रंगीन हो जाती है




तुम वो आखरी इश्क हो

जो पहली बार हुआ है मुझे


Love shayari




इश्क और इबादत कहां जुदा है......
कमबख्त दिल,, 

जिस पर आ जाए वहीं खुदा है.


Love shayari for girlfriend



ये हसीन गुस्ताखी जो हमने की है

 तुमसे मोहब्बत करके

उसकी सज़ा मिल जाए उम्र भर के 

लिए तेरे साथ रहने का




कुछ दुआ रही कुछ मोहब्बत रही,

 कुछ इबादत सी हो गई,

उनसे मिलने के बाद अब ये जिंदगी, 

उनकी अमानत सी हो गई



बस एक ही शख्स को ढूंढती है 

ये निगाहें जनाब, ये वो प्यार नहीं, 

जो हर किसी से हो जाए...




कोई गवाह नहीं हमारी मोहब्बत

 का आपके सिवा sanket सुबूत 

तो अपने ही दिल से पूछ लीजिए




तेरी यादों में खोए रहने में

 भी अलग ही मजा है

कमबख़्त दिल इसी बहाने 

मुस्कुराता जो रहता है।




तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो,

तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो.. :



हुस्न ओर इश्क की भी

कितनी गजब की यारी

एक खूबसूरत परिंदा तो

दुसरा लाजवाब,शिकारी है.....




सिर्फ एक तेरी निगाह ने खरीद 

लिया हमें बड़ा गुरूर था हमे 

की हम बिकते नही !!






मैं चाहूं भी तो अलफाज 

लिख ना पाऊं.. जिसमें बयां हो 

जाए कितनी मोहब्बत है तुमसे!



बिना मिले ही तेरा यूं प्यार करना मुझसे...

बस तेरी यही चाहत तो मुझे पसन्द है..!!




तुम जैसे फुल रोज कहाँ खिलते हैं,

साँवले गुलाब बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।






चूड़ी, पायल, बिंदिया, काजल, 

गजरा सब पड़े रहने दो,

खींच के बांधो जुल्फो को और

 एक लट गाल पे रहने दो





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)