क्या होता अगर धरती पर मनुष्य ना होते तो
धरती पर 87 लाख प्रजातियों के जीव-जंतु रहते हैं. इनमें इंसान भी शामिल है. धरती पर मौजूद सभी जीवों से चालाक और बुद्धिमान. शहर बनाने वाला. विकास करने वाला. प्रदूषण फैलाने वाला. सही वातावरण को खराब करने वाला. लेकिन क्या होता अगर इंसान इस धरती पर नहीं होता? क्या ये शहर दिखते. सड़क, यातायात और खेती-बाड़ी दिखती. क्योंकि ये सारी चीजें तो इंसानों ने आपस में जोड़ दी है. सोचिए...अगर इंसान धरती पर न होता तो कैसा नजारा होता. चलिए आपको कुछ तस्वीरों और कंटेंट से समझाने की कोशिश करते हैं. (फोटोः गेटी)
वैज्ञानिकों ने एक तस्वीर बनाने की कोशिश की है, जिसमें इंसान को शामिल नहीं किया है. यह तस्वीर कोई आम फोटो नहीं है, बल्कि इवोल्यूशन की एक कहानी बताती है. जिसमें कई ऐसे जीव मिलेंगे जिनसे आप वाकिफ हो सकते हैं. या फिर आपने उन्हें कभी देखा नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया के फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर और पैलियोटोंलॉजिस्ट ट्रेवर वर्दी कहते हैं कि अगर इंसान धरती पर न होते तो यह धरती ज्यादा उवर्रक होती. ज्यादा जानवरों से भरी होती. ये जानवर बेहद बड़े आकार के हो सकते थे. जैसे डायनासोर या शार्क आदि. (फोटोः गेटी)
अगर हम यह सोचते हैं कि आधुनिक इंसान यानी होमो सैपिंयस धरती पर न होते तो क्या होता. इस सवाल के जवाब में ट्रेवर वर्दी कहते हैं कि अगर हम होमो सैपियंस न होते तो धरती पर निएंडरथल मानव का राज होता. इंसानों के वो पूर्वज आज भी धरती पर घूम रहे होते. लेकिन धरती की तस्वीर तब बदली हुई दिखाई पड़ती. क्योंकि इंसानों ने धरती की वर्तमान तस्वीर को बनाने के लिए कई प्रजातियों के जीव-जंतुओं को खत्म कर दिया. इसमें डोडो (Raphus Cucullatus) से लेकर तस्मानियन टाइगर (Thylacinus cynocephalus) शामिल हैं. इन्हें इंसान पूरी तरह से खत्म करने के कगार पर पहुंचा चुका है. वजह शिकार और इनके घरों की तबाही है.
आगे पढ़े - मंगल ग्रह में मशरूम जिसे देखकर लोग हैरान रह गए
ज्यादातर पर्यावरणविदों का मानना है कि अगर इंसान धरती पर न होते तो अन्य जीव-जंतुओं की प्रजातियों के खत्म होने की दर 100 फीसदी कम होती. क्योंकि ये इस समय क्रिटेशियस-पैलियोजीन (K-Pg) समय से बहुत ज्यादा है. उस समय ले लेकर अब तक धरती के 80 फीसदी जीव-जंतु खत्म हो चुके हैं. कुछ तो ऐसी प्रजातियां हैं, जिनके बारे में हमने कुछ सुना ही नहीं है. जैसे- 6.6 करोड़ साल पहले न उड़ने वाले डायनासोर. यानी इंसान ने धरती को एस्टेरॉयड की तरह तबाह किया है. धरती पर जब से आधुनिक इंसान आया है, तबाही के अलावा कोई और काम हुआ ही नहीं है. ये तबाही प्रकृति और पर्यावरण से संबंधित है.
ट्रेवर वर्दी कहते हैं कि मेरे परदादा हजारों तोतों और पक्षियों के समूह को एकसाथ देखते थे. वो भी प्रकृति की गोद में. दादा ने सैकड़ों का समूह देखा. पिता ने कुछ पक्षियों का समूह देखा होगा. मुझे एकाध जंगल में घूमते वक्त दिख जाते हैं. अगर इंसान नहीं होते तो धरती पर जंगली जीवों का जमावड़ा ज्यादा होता. जैसे जायंट्स (Giants) और मोआस (Moas) आदि. करीब दस लाख साल पहले न्यूजीलैंड में 11.8 फीट के ऑस्ट्रिच जैसे पक्षी होते थे. लेकिन 750 साल पहले मोआ के सारी 9 प्रजातियां खत्म हो गई. ऐसा आधुनिक इंसानों के विकास के 200 साल बाद की बात है.
ट्रेवर ने बताया कि मोआ के अलावा 25 अन्य कशेरूकीय प्रजातियां खत्म हो गई. जिसमें जायंट हास्ट ईगल (Giant Haast's Eagles) थे. क्योंकि ये मोआ का शिकार करते थे. मोआ बचे नहीं तो हास्ट ईगल भी खाने की कमी की वजह से मारे गए. मोआस और हास्ट ईगल की प्रजातियों के खत्म होने की वजह सीधे तौर पर इंसान है. क्योंकि बेइंतहा शिकार और नए हैबिटाट में घुसपैठ करने वाली प्रजातियों की वजह से इन जीवों का खात्मा हो गया. अगर इनके रहने के स्थान को खतरे में डाला जाएगा तो ये कहीं और जाएंगे. वहां पर मौजूद बड़े जीवों से इनका संघर्ष होगा. अब इनमें से कोई एक ही प्रजाति बच पाएगी. यानी इंसान शिकार न भी करे तो नुकसान करने की क्षमता रखता है.
स्वीडन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग में जुलॉजी के सीनियर लेक्चरर सोरेन फॉर्बी ने कहा कि इंसानों के आने के बाद कई बड़े स्तनधारी जीव खत्म हो गए. ये स्तनधारी जीव हजारों सालों से धरती पर मौजूद थे. सोरेन फॉर्बी ने साल 2015 में एक स्टडी की थी जो जर्नल डायवर्सिटी एंड डिस्ट्रीब्यूशन में प्रकाशित हुई थी. इसमें उन्होंने धरती को बिना इंसान के इमैजिन किया था. तब इन लोगों ने अफ्रीका के इकोसिस्टम सेरेनगेटी (Serengeti) की परिकल्पना की थी, जिसमें सभी जीव-जंतु एकसाथ रहते हैं.
सेरेनगेटी (Serengeti) में विलुप्त जीवों के साथ बालों वाले हाथी, गैंडे और शेर सब एकसाथ यूरोप में रहने की कल्पना की गई है. जैसे अफ्रीकन शेर (African Lions) की जगह गुफाओं में रहने वाले शेर (Cave Lions). गुफाओं में रहने वाले शेर यूरोप में 12 हजार साल पहले रहते थे. अमेरिका में हाथी और भालू के रिश्तेदार रहते थे. इनके अलावा कुछ अजीबो-गरीब जीव भी थे. जैसे कार के आकार के आर्माडिलो (Armadillo). ये ग्लिप्टोडॉन (Glyptodon) या जायंट ग्राउंड स्लोथ (Giant Ground Sloths) के रिश्तेदार थे.
सोरेन फॉर्बी ने कहा कि अगर इंसान धरती पर न होते तो बड़े स्तनधारी जीवों की कई प्रजातियां धरती पर राज कर रही होतीं. जैसे बालों वाले हाथी. ज्यादा बड़े गैंडे. इंसानों की भूख ने खेत बनाए. खेतों की वजह से जंगल काटे. जंगल कटे तो जीव मारे गए. नतीजा कई स्तनधारी और जंगली जीव मारे गए. जंगलों के कटने की वजह से कई जीव-जंतु इधर-उधर भागे. अगर ये बड़े स्तनधारी जीव जिंदा होते तो ये पेड़ों के ऊपर के पत्तों और डालियों को खत्म कर देते. क्योंकि ये आसानी से वहां तक पहुंच जाते. जैसे- बड़े हाथी. बड़े आकार के हाथियों को मेगाफॉना (Megafauna) कहते हैं.
आगे पढ़े - Atm Card से आपका पैसा चोरी होता है तो इन बातों का रखें ध्यान कभी नहीं होगा आपका पैसा चोरी
मेगाफॉना वाले हाथी प्लीस्टोसीन यानी 26 लाख साल से लेकर 11,700 साल के बीच हिमयुग के समय धरती पर मौजूद थे. उस समय बड़े जीवों का धरती पर बोलबाला था. लेकिन हिमयुग खत्म होते-होते इन जीवों का अंत होता चला गया. जो बचे वो आकार में छोटे होते चले गए. उत्तरी अमेरिका में हिमयुग के खत्म होते-होते 38 प्रकार के बड़े जीवों की प्रजातियों का अंत हो गया था. पिछली एक सदी में क्लाइमेट चेंज और इंसानी गतिविधियों की वजह से शिकार बहुत हुआ. जिसकी वजह से बड़े जीव-जंतुओं की प्रजातियों का अंत होता चला गया. इनकी संख्या में तेजी से कमी आ रही है.